
विकास शर्मा
गुवाहाटी 16 अगस्त 2025(असम.समाचार)
हर साल की भाँति इस बार भी सावरिया सखी समिति ने बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ लड्डू गोपाल उत्सव का आयोजन होटल राजमहल में किया।
राजवाड़ा थीम पर सजे कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के भव्य स्वागत से हुई। चंदवा के नीचे पालकी में विराजमान कान्हा जब पंखा झुलाते हुए आगे बढ़े तो वातावरण “आऔरी सखी मंगल गावो री” गीत से गूंज उठा। सखियों ने नृत्य करते हुए श्रीकृष्ण का अभिनंदन किया और देखते ही देखते ऐसा दृश्य बना मानो स्वयं वृंदावन में गोपियों संग रासलीला हो रही हो।
कार्यक्रम में सुंदर झांकियां, नाटक और नृत्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
नाटक “कृष्ण ने भोग का लड्डू खाया” में पंडित की भूमिका सरोज मित्तल, छोटा कान्हा दिशानी मित्तल, यशोदा नीलम जालान, नंदबाबा शारदा केडिया, दासी सरीता जालान तथा नारायण सरला काबरा ने निभाई। दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने माहौल को ब्रजधाम बना दिया।
शंकर-पार्वती नृत्य में अलका ने शंकर और विनिता शर्मा ने पार्वती की भूमिका निभाई।
सत्यभामा-कृष्ण संवाद में रेनु अग्रवाल, ममता अग्रवाल और सरला काबरा ने प्रभावशाली अभिनय किया।
मंजु पारीक का नृत्य “मुश्किल हुआ री मेरा पनघट पे आना” विशेष रूप से सराहा गया।
छोटे राधा-कृष्ण टुवीसा और दिशानी मित्तल की सगाई का स्वांग भी मनमोहक रहा।
कृष्ण जन्म झांकी में मधु हरलालका वासुदेव बनकर नन्हीं लवीसा कृष्ण को यशोदा (नीलम जालान) की गोद में लेकर आए, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।
इसके साथ ही फूलों की होली, यशोदा की गोद भराई और छप्पन भोग जैसी प्रस्तुतियों ने उत्सव में चार चांद लगा दिए।
संगीतमय संध्या में गायिका संतोष शर्मा और संगीता पोद्दार ने भजनों की वर्षा कर भक्तिमय रस घोल दिया। लगभग 50 से अधिक लड्डू गोपाल की झलक ने सभी भक्तों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट प्रसाद वितरण से हुआ। पिछले 12 वर्षों से निरंतर मनाए जा रहे इस उत्सव को सफल बनाने में सभी सखियों ने अपना योगदान दिया। समिति के अनुसार, यह आयोजन अब शहरवासियों के लिए प्रतीक्षित पर्व बन चुका है।
समिति की ओर से सरोज मित्तल ने सभी उपस्थितजनों को शुभकामनाएँ दीं और उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।