अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश के रोइंग मे नाबालिग लड़कीयों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी एक युवक की लोगो द्वारा पीट-पीटकर हत्या,स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद लगाया गया कर्फ़्यू

जयप्रकाश अग्रवाल

तेजपुर 13 जुलाई(असम.समाचार)

अरुणाचल प्रदेश के रोइंग मे नाबालिग लड़कीयों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी एक युवक की लोगो द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद क्षेत्र मे उत्पन्न परिस्थिति को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिबांग घाटी जिला प्रशासन ने रोइंग मे कर्फ़्यू लगा दिया गया है। और अर्धसैनिक बलों की 4 टुकड़ियाँ तैनात की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार असम के बोंगाईगांव का रहने वाला 19 वर्षीय एक मजदूर अरुणाचल प्रदेश में मजदूरी करने गया था और वह दिबांग वैली के रोइंग में किराए के एक घर मे रहता था। जिसके नज़दीक ही स्थित माउंट कार्मल स्कूल का छात्रावास भी था। जिसमे स्कूल मे पढ़ने वाली बच्चियां रहती थी। इस मजदूर ने एक दिन होस्टल में घुस कर एक पाँच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार किया। बच्ची अपने परिजनों को कुछ भी बताने में असमर्थ थी। इसके बाद आरोपी मजदूर सुरक्षा खामियो का फायदा उठाते हुए कई बार हॉस्टल में घुसा और 5 से 8 वर्ष की बच्चियों के साथ शारिरिक निर्यातन और बलात्कार करता रहा मगर छात्रावास की एक बच्ची ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना की जाँच की और बच्चियों के मेडिकल जाँच में हॉस्टल की 7 नाबालिग बच्चियो के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई। एक उच्चस्तरीय पुलिस सूत्र ने बताया की जांच के बाद असम के बोंगाईगांव जिले के निवासी लगभग 19 वर्षीय रियाज-उल कुरीम नामक एक युवक को शुक्रवार 11 जुलाई को स्थानीय लोगो द्वारा पकड़ कर आरोपी युवक की पिटाई की जिसे पुलिस ने लोगो की भीड़ से बचा कर हिरासत मे लिए जाने के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने में घुस कर थाने के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त करते हुए युवक को थाने से बाहर घसीट कर भीड़ द्वारा पिटाई किए जाने के बाद आरोपी युवक को दुबारा पुलिस ने बचाकर जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष भर्ती किया गया उग्र रूप धारण कर चुकी भीड़ ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड मे चिकित्साधिन युवक पर भीड़ मे शामिल लोगों द्वारा हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। स्कूल प्रशासन ने आरोपी युवक के विरुद्ध रोइंग में थाने क्रमांक 40/2025 के तहत धारा 329(4)/75(2) बीएनएस के तहत धारा 10/12 पॉक्सो अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना के बाद क्षेत्र मे बेकाबू हो रही परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर रोइंग ने उसी रात आदेश संख्या LDR/JUD/EO/2018 दिनांक 11/07/2025 के तहत माउंट कार्मेल मिशन स्कूल को तुरंत बंद कर दिया था। और रोइंग टाउनशिप में LDR/JUD/EO/2018/3235-3245 दिनांक 11/07/2025 के माध्यम से 163 BNS के तहत कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। इस पुरी वारदात के सम्बन्ध मे अब तक रोइंग पुलिस स्टेशन में तीन (3) मामले दर्ज किए गए हैं। भीड़ द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ के 2 मामले दर्ज किए गए (1) रोइंग PS C/No. 41/2025 U/s 61(2)/117(4) /191(2) BNS r/w section 3 of PDPP Act 42/2025 धारा 103(1) /103(2)/132/61(2)/333/190/191(2)/191(3) बीएनएस के तहत पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज किया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोइंग और नगर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में डीएच रोइंग में पोस्टमार्टम मृतक आरोपी युवक का शव उसके ठेकेदार को सौंप दिया गया जिसके अधीन युवक वाहा काम कर रहा था। फिलहाल स्थिति सामान्य है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ/आईआरबीएन/सिविल पुलिस की कुल 4 टुकड़ियाँ रोइंग टाउनशिप में तैनात हैं। पुलिस महानिरीक्षक (पूर्वी रेंज) पी एन खर्मे रोइंग की परिस्थितियों पर नज़र बनाने है। घटना के बाद कुछ लोगों ने छात्रावास में बुनियादी सुरक्षा ढाँचे का अभाव था जिसमें चारदीवारी की बाड़, खिड़कियों पर ग्रिल न होना और स्लाइडिंग दरवाजों पर ताले न होने से बच्चियां असुरक्षित महसूस करती थी हालांकि यह जाँच का विषय है।अरुणाचल प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (APSCPCR) की एक टीम भी मामले की स्वतंत्र जाँच करने के लिए रोइंग पहुँच गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!