भादव अमावस्या पर हैबरगांव में दो दिवसीय श्री दादीजी महोत्सव का भव्य आयोजन

डिंपल शर्मा
नगांव 12 जुलाई(असम.समाचार)
भादव अमावस्या के पावन अवसर पर श्री राणी सतीजी सत्संग समिति, नगांव द्वारा दो दिवसीय श्री दादीजी महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 22 और 23 अगस्त 2025 को हैबरगांव स्थित श्री हनुमान मंदिर भवन, शनि मंदिर रोड में संपन्न होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 22 अगस्त शुक्रवार की शाम 6:31 बजे से भजनों के विशेष कार्यक्रम के साथ होगी, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक विकास अग्रहरि और लक्ष्मी राणा अपनी सुमधुर वाणी में भक्तिरस से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत करेंगे।
इसके अगले दिन, 23 अगस्त शनिवार को दोपहर 2:31 बजे से संगीतमय मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पाठ वाचक संजू मोनू एवं अन्य भक्तगण सम्मिलित होकर दादीजी की महिमा का गुणगान करेंगे। इस मौके पर अलौकिक श्रृंगार, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव तथा छप्पन भोग जैसी विशेष धार्मिक झांकियां और आयोजन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में पहुँचकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है। आयोजक मंडल का कहना है कि यह आयोजन सामूहिक भक्ति, आस्था और समर्पण का प्रतीक बनेगा।