नगांव:भादी अमावस्या पर श्री राणी सती दादी जी के मंगल पाठ का भव्य आयोजन

डिंपल शर्मा
नगांव, 24 अगस्त 2025/असम.समाचार
भक्ति, श्रद्धा और आस्था के प्रतीक भादी अमावस्या के पावन अवसर पर श्री राणी सती जी सत्संग समिति, नगांव द्वारा दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन श्री हनुमान मंदिर भवन, शनि मंदिर रोड पर किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन, 23 अगस्त को, कोलकाता से पधारे संजु और मोनु पोद्दार द्वारा दोपहर 2:31 बजे संगीतमयी मंगल पाठ आरंभ हुआ, जो देर रात तक भक्तिरस में सराबोर वातावरण के साथ संपन्न हुआ। “जय दादी राणी सती, संकट हरन सुखदाती” जैसे भजनों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।
भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया और दादी के दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से झूमते, गाते और नृत्य करते हुए अपनी श्रद्धा अर्पित की। विशेष प्रसाद वितरण एवं दादी रसोई की व्यवस्था भी की गई, जिससे हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ पाया।
श्री राणी सती जी सत्संग समिति ने कहा कि “दादी की कृपा से हर भक्त के जीवन में मंगलमयता और सुख-शांति का संचार होता है।” समिति ने सभी भक्तों एवं सहयोगियों को सपरिवार आमंत्रित कर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आशय की जानकारी भक्त मुकेश पोद्दार द्वारा दी गई।