नगांव में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का भव्य आयोजन

डिंपल शर्मा,
नगांव 12 अगस्त 2025/असम.समाचार
आज नगांव जिले के नेहरूबाली में जिला प्रशासन के सौजन्य से ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगांव पुलिस, सीआरपीएफ के जवान, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरूबाली से हुआ, जहां से तिरंगा यात्रा पूरे जोश और देशभक्ति के नारों के साथ आगे बढ़ी और अंत में नगांव जिला आयुक्त कार्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला आयुक्त देबाशीष शर्मा ने कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन करते हुए कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस पहल को सफल बनाने की अपील की।
तिरंगे की शोभायात्रा में देशभक्ति गीत, नारों और रंग-बिरंगे झंडों के साथ माहौल पूरी तरह देशभक्ति में रंगा नजर आया।