अपराध

नगांव में ड्रग्स माफिया के खिलाफ फूटा गुस्सा, भीड़ ने घर तोड़ा,पुलिस ने संभाली स्थिति

मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी श्रेया अग्रवाल ने कहा कि, “ड्रग्स का धंधा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लगातार इस पर कार्रवाई कर रहे हैं।”

विकास शर्मा

नगांव 17 अगस्त 2025/असम.समाचार

मोहखुली इलाके में रविवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब सैकड़ों लोग ड्रग्स माफिया के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। गुस्साई भीड़ ने कथित ड्रग्स माफिया मैनुल हक का घर तोड़ डाला और ड्रग्स कारोबारियों की जमकर पिटाई की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 500 से अधिक लोग अचानक एकजुट होकर मैनुल हक के घर पहुंचे और उसे लाठियों-पत्थरों से ध्वस्त कर दिया। इसी दौरान कई ड्रग्स कारोबारियों को भीड़ ने पकड़कर बुरी तरह पीटा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित कर तितर-बितर किया।

मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी श्रेया अग्रवाल ने कहा कि, “ड्रग्स का धंधा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लगातार इस पर कार्रवाई कर रहे हैं।” वहीं, डीसीपी सोनमोनी सैकिया ने बताया कि आरोपियों को पहले भी ड्रग्स कारोबार में लिप्त पाए जाने पर चेतावनी दी गई थी और जेल भेजा गया था। उन्होंने कहा, “स्थानीय लोगों का गुस्सा जायज है, लेकिन कानून अपने हाथ में लेना सही नहीं है। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है ताकि इस क्षेत्र में ड्रग्स की बिक्री पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।”

घटना के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। समाचार लिखे जाने तक मोहखुली में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी और लोग ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!