रोहा में जन्माष्टमी पर भजनों की गंगा, लड्डू गोपाल की जयकारों से गूंजा क्षेत्र

सोयल खेतान
नगांव 17 अगस्त 2025/असम.समाचार
समस्त देशभर की भांति रोहा में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा और धूमधाम से मनाई गई। अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र लड्डू गोपाल की जयकारों से भक्तिमय हो उठा।
रोहा पंचायती ठाकुरबाड़ी प्रांगण में रोहा मारवाड़ी समाज के सौजन्य से आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ शाम 8 बजे विघ्नहर्ता गणपति के स्मरण के साथ हुआ। भक्तों ने लड्डू गोपाल, बजरंगबली, महादेव सहित देवी-देवताओं के भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्ति रस में डुबो दिया। गुब्बारों और फूलों से सजे दरबार में भक्त भाव-विभोर होकर झूम उठे।
रात्रि 11.30 बजे पुरोहित द्वारा पट खोलने के साथ ही आरती संपन्न हुई और लड्डू गोपाल को पंजरी प्रसाद का भोग लगाया गया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने भजन “नंद के घर आनंद भयो” गाते हुए लड्डू गोपाल को झूला झुलाया और पूरे क्षेत्र में “जय हो लड्डू गोपाल की” के जयघोष गूंज उठे।
इस अवसर पर रोहा मारवाड़ी समाज के पुरुष, महिलाएँ, युवा, बच्चे तथा स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और प्रसाद ग्रहण कर आनंदित हुए।