गोसाईगाँव के मथामबिल में अचानक बाढ़, रायमोना नेशनल पार्क से सटे गांव जलमग्न

कनक चंद्र बोरो
गोसाईगाँव 11 अगस्त 2025/असम.समाचार
भूटान से बहकर आने वाली जनाली नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से असम के कोकराझार जिले के गोसाईगाँव उपखंड के मथामबिल क्षेत्र में रविवार को भीषण बाढ़ आ गई। इस सैलाब ने रायमोना नेशनल पार्क के नजदीकी कई गांवों बल्लमझोरा, जनाली, रैमाना और मथामबिल को जलमग्न कर दिया, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
तेज रफ्तार से आए पानी ने घरों में घुसकर लोगों के सामान को नुकसान पहुंचाया और भोजन, पीने के पानी सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित कर दी। बाढ़ के कारण न केवल इंसान बल्कि पालतू पशु और वन्यजीव भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
एक स्थानीय निवासी ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा“पानी का स्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि हमें अपना सामान तक हटाने का समय नहीं मिला। लोग और जानवर दोनों फंसे हुए हैं, स्थिति लगातार बिगड़ रही है।”
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह बाढ़ रायमोना नेशनल पार्क की जैव विविधता के लिए गंभीर खतरा बन सकती है, क्योंकि यह संरक्षित क्षेत्र कई दुर्लभ और विलुप्तप्राय प्रजातियों का निवास स्थल है।