मेघालय:डॉकी- भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर राखी बांधकर महिलाओं ने बढ़ाया जवानों का हौसला

गोविंद शर्मा
मेघालय, डॉकी(भारत-बांग्लादेश बॉर्डर)9 अगस्त 2025/असम.समाचार
रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर जब हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती है, वहीं मेघालय के डॉकी बॉर्डर पर तैनात भारत-बांग्लादेश सिमा पर बीएसएफ के जवानों के लिए यह दिन खास बन गया। स्थानीय महिलाओं और नन्हीं बच्चियों ने सीमा पर देश की रक्षा में मुस्तैद इन वीर सपूतों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मनोबल बढ़ाया और माहौल को देशभक्ति की भावना से भर दिया।
सजे-धजे पूजा थालियों से स्वागत
स्थानीय बहनों और बेटियों ने पारंपरिक पूजा थालियां सजा कर जवानों का स्वागत किया। रंग-बिरंगी राखियों के साथ उन्होंने मिठाई खिलाकर उनकी सुरक्षा और लंबी उम्र की दुआ मांगी।
बीएसएफ अधिकारी ओ.पी. उपाध्याय ने कहा, “हमारे लिए यह दिन परिवार जैसा अहसास देता है। सीमाओं पर दूर रहकर भी हमें बहनों का स्नेह और आशीर्वाद मिलता है, जो हमें देश सेवा के लिए और अधिक प्रेरित करता है।”
जैसलमेर सीमा की तरह यहां भी रक्षा बंधन ने भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देने के साथ-साथ देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के हौसले को नई ऊंचाई दी।