पुप्रमास के प्रांतीय अध्यक्ष ने बिजय अग्रवाल को प्रांतीय कार्यकारिणी में किया शामिल

सेंकी अग्रवाल
गोरेस्वर, 5 अगस्त/असम.समाचार
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन (पुप्रमास) के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा द्वारा गोरेस्वर शाखा के सक्रिय सदस्य बिजय अग्रवाल को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति की जानकारी प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक ने एक आधिकारिक संदेश के माध्यम से दी।
बिजय अग्रवाल की इस नियुक्ति पर गोरेस्वर शाखा में हर्ष का माहौल है। शाखा अध्यक्ष सागरमल अग्रवाल एवं सचिव संजय बाकलीवाल ने प्रांतीय समिति का आभार जताते हुए कहा कि “गांव जैसे क्षेत्र से किसी सदस्य का प्रांतीय कार्यकारिणी में चुना जाना पूरे गोरेस्वर के लिए गौरव की बात है।”
नियुक्ति की सूचना मिलते ही बिजय अग्रवाल ने शाखा अध्यक्ष सागरमल अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर पहुँचकर उन्हें फुलाम गामोछा भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अन्य सदस्यों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।