अग्रवाल सभा नगांव द्वारा चार दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा व एक्यूप्रेशर कैंप का शुभारंभ
सामाजिक सेवा की दिशा में सराहनीय पहल

डिंपल शर्मा
नगांव, 1 अगस्त / असम.समाचार
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी अग्रवाल सभा, नगांव द्वारा आज दिनांक 1 अगस्त 2025 से चार दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ महाराज अग्रसेन भवन में किया गया। यह शिविर 4 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें राजस्थान से आए अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रोगों का उपचार प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर पद्धति से किया जा रहा है।
-ADVERTISEMENT-
शिविर का उद्घाटन सुबह 9:00 बजे दीप प्रज्वलन और फीता काटकर अग्रवाल सभा के संस्थापक सचिव रघुवीर प्रसाद आलमपुरीया, पूर्व अध्यक्ष विजय मंगलुनिया एवं महावीर प्रसाद किल्ला ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मुख्य एक्यूप्रेशर प्रशिक्षक देवेंद्र राठोड़, सहायक प्रशिक्षक महेंद्र कुमार और प्रकाश चौधरी का फुलम गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।
शिविर उद्घाटन समारोह में अग्रवाल सभा नगांव के निवर्तमान अध्यक्ष पवन गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष शंकर लाल चौधरी एवं ओमप्रकाश जाजोदिया, सचिव सुनील आलमपुरीया, संयुक्त सचिव रतन बगड़ीया, दिलीप सोभासरीया, महिला समिति की अध्यक्षा संगीता पौद्दार, सचिव पुनम लोहिया, कोषाध्यक्ष विनीता खाटुवाला, निकिता पौद्दार तथा युवा परिषद के सचिव राहुल भजनका समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस शिविर को लेकर स्थानीय नागरिकों में विशेष उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्व पंजीकरण करवा कर शिविर में भाग लिया और विशेषज्ञों से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
यह शिविर न केवल जनसेवा की उत्कृष्ट मिसाल है, बल्कि समाज को प्राकृतिक चिकित्सा की ओर जागरूक करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है।