रंगमा रिजर्व फॉरेस्ट में चला प्रशासन का बुलडोजर, दूसरे दिन 250 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त

राजीव कर्मकार
गोलाघाट, 30 जुलाई/असम.समाचार
रंगमा आरक्षित वन क्षेत्र, उरियामघाट में प्रशासनिक बुलडोजर की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को विद्यापुर बाजार से शुरू हुई इस बड़े पैमाने की अतिक्रमण हटाओ मुहिम मंगलवार को पिठाघाट और सोनारिबिल क्षेत्रों तक पहुँच गई।
प्रशासन ने मंगलवार को लगभग 250 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाते हुए 100 से अधिक आवासों को ध्वस्त किया। इससे पूर्व, सोमवार को विद्यापुर बाजार में करीब 4.2 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त किया गया था, जिसमें लगभग 120 व्यावसायिक प्रतिष्ठान और आवासीय ढांचे शामिल थे।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, पूरा अभियान अब तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। विशेष मुख्य सचिव एम.के. यादव, गोलाघाट उपायुक्त पुलक महंता सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी现场 पर उपस्थित रहे और अभियान की निगरानी की।
उच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश
इससे पहले, गौहाटी उच्च न्यायालय ने रंगमा आरक्षित वन क्षेत्र में रह रहे 75 परिवारों को 7 दिनों के भीतर स्वयं अपने घरों को खाली कर ध्वस्त करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि आदेश की अवहेलना पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विशेष मुख्य सचिव एम.के. यादव ने कहा कि “वन क्षेत्रों में अवैध कब्जों को हटाना सरकार की प्राथमिकता है। सभी कार्रवाई न्यायालय के आदेशों और कानून के दायरे में की जा रही है।”