सामाजिक

रोहा कटहगुडी में 15 दिवसीय गीत, नृत्य और योग कार्यशाला संपन्न

सोयल खेतान/असम.समाचार

रोहा, 26 जुलाई

रोहा के कटहगुडी स्थित जनसेवा पुस्तकालय के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन गीत, नृत्य, चित्रकला और योग कार्यशाला का समापन समारोह शुक्रवार को बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के समापन अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए गीत, नृत्य और योगाभ्यास प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

10 जुलाई से चल रही इस कार्यशाला का समापन 25 जुलाई को हुआ, जिसके उपलक्ष्य में आज कटहगुडी नेहरू पार्थमिक विद्यालय परिसर में दोपहर 12 बजे से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता समाजकर्मी मालिवर डेका ने की, जबकि उद्घाटन वक्तव्य जनसेवा पुस्तकालय शिक्षा उपसमिति के अध्यक्ष रातुल राजवंशी ने दिया।

समारोह की शुरुआत युवक-युवतियों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुति से हुई। इसके बाद देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों तथा पुस्तकालय के लिए योगदान देने वाले दिवंगत व्यक्तियों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यशाला में प्रशिक्षक योग गुरु दया अवतार गांवखोबा, नृत्य प्रशिक्षक कस्तूरी डेका और चित्रकला प्रशिक्षक सिन्मयी डेका को सम्मानित किया गया। साथ ही, कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुस्तक और कलम भेंट कर पुरस्कृत किया गया।

समापन समारोह में तिवा स्वायत्त परिषद के कार्यकारी सदस्य सोरोज कोंवर, रनथली ग्राम पंचायत के अध्यक्ष पार्थप्रतिम कोंवर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल चंद्र डेका, समाजकर्मी कीर्तन सिंह बरदलै, दीपक डेका, रंजन कोंवर, प्रवीण बरदलै, अनंत कोंवर, ज्योति प्रसाद डेका, टगर सईकीया, रोहा पत्रकार संघ के सचिव पंकज बोरा, पत्रकार सोयल खेतान, पुस्तकालय शिक्षा उपसमिति के सचिव चंदन ज्योति देवरी समेत पुस्तकालय समिति के सदस्य, अभिभावक और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!