असम
कारगिल शहीदों को नगांव में श्रद्धांजलि, मशाल जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

डिंपल शर्मा/असम.समाचार
नगांव, 26 जुलाई
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नगांव में शहीद वीरों को नमन करते हुए एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। हजारों की संख्या में लोगों ने इस श्रद्धांजलि यात्रा में भाग लिया और “शहीद अमर रहें” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
भारतीय जनता पार्टी नगांव जिला समिति एवं नगांव जिला युवा मोर्चा के सानिध्य में निकाले गए इस जुलूस में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल हुए। हाथों में जलती मशाल और दिलों में देशभक्ति की भावना लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने शहीदों की शहादत को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कारगिल युद्ध के शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह दिन देश की एकता और वीरता का प्रतीक है।