राष्ट्रीय

असम से आई युवती से जयपुर में गैंगरेप: सस्ते कमरे का झांसा देकर जंगल में दरिंदगी

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मामले की जांच ACP बगरू हेमेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। इस वारदात ने एक बार फिर जयपुर में बाहरी युवतियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

राष्ट्रीय डेस्क

जयपुर, 24 जुलाई

राजधानी जयपुर में एक बार फिर अपराधियों की हैवानियत सामने आई है। असम से रोज़गार की तलाश में आई 26 वर्षीय युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने पहले सस्ते कमरे का लालच दिया और फिर सुनसान जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

भांकरोटा थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता असम की रहने वाली है और कुछ समय पहले नौकरी की तलाश में जयपुर आई थी। स्पा में काम करने के दौरान उसकी पहचान सोनू नामक युवक से हुई थी। आरोप है कि 7 जुलाई को जयपुर आने के बाद सोनू ने सस्ते किराए पर कमरा दिलाने का भरोसा दिया और युवती को 14 जुलाई को मिलने के लिए बुलाया।

भरोसे में आकर युवती तय स्थान पर पहुंची, जहां सोनू अपने दो दोस्तों के साथ मौजूद था। तीनों युवक उसे जंगल की ओर ले गए और जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई और चुप रहने के लिए डराया गया।

डरी-सहमी युवती कुछ दिनों तक चुप रही, लेकिन बुधवार दोपहर भांकरोटा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मामले की जांच ACP बगरू हेमेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। इस वारदात ने एक बार फिर जयपुर में बाहरी युवतियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!