मुद्दा गरम है

सरकारी बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सोनितपुर में आम्सु का उग्र प्रदर्शन

जयप्रकाश अग्रवाल

तेजपुर 12 जुलाई(असम.समाचार)

ग्वालपाड़ा और राज्य के अन्य हिस्सों मे सरकारी भूमि पर चलाएं जा रहे बेदखली मुहिम के विरोध मे शनिवार को राज्य के अन्य स्थानों के साथ सोनितपुर जिला एएमएसयू की ओर से सरकार प्रशासन के विरोध अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। एएमएसयू के कार्यकारी अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन ने बेदखली के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारीयो को भी चेतावनी भरे लहजे मे धमकी देते हुए कहा की सरकार के इसारे पर हमारे गणतंत्रीक रुप से आयोजित विरोध प्रदर्शन को अगर बाधा पहुंचाई गई तो इसका परिणाम भयावह होगा प्रदर्शन कारियों ने आवाज दो हम एक हैं, जेसे नारे लगाते हुए वर्तमान भाजपा सरकार और प्रशासन को मुसलमान विरोधी और बंगलादेशीयो के नाम पर स्थापित नागरिकों को सताया जा रहा है अगर सरकार प्रशासन आजसे ओर अभी से अपना अभियान अगर बंद नही करती है तो इस बार परिणाम भयावह होगा क्योंकि इस बार असहाय नागरिकों के गणतांत्रिक हक के लिए आवाज़ उठा रहे एएमएसयू को सरकार और प्रशासन ने छोड़ा है हम शांत रहने वाले नही है हम राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल मार्ग के अवरुद्ध करते हुए अपना विरोध प्रकट करने वाले है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!