अरुणाचल प्रदेश

तवांग : सड़क हादसे मे छ्ब्बीस छात्र सहित वाहन चालक जख्मी, पांच छात्रों की हालत गंभीर

जयप्रकाश अग्रवाल/असम.समाचार

तेजपुर 23 जुलाई,

अरुणाचल प्रदेश के तवांग स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास के पास सड़क दुर्घटना पांच छात्र गम्भीर रूप से घायल। बाल बाल बचे अन्य छ्ब्बीस छात्र। दुर्घटना के सम्बन्ध मे मीली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक मालवाहक बोलेरो मैक्स पिकअप वैन जिस सवार 26 छात्र इलाके मे अखिल तवांग जिला छात्र संघ (एटीडीएसयू) द्वारा आयोजित एक रैली मे भाग लेने जारहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक खड़ी और संकरी पहाड़ी सड़क पर चढ़ते समय विपरीत दिशा से आ रही दो महिला वाहन चालकों ने अचानक से सड़क के बीचोंबीच वाहन रोक दी जिससे छात्रों को लेजा रही बोलेरो चालक द्वारा हैंडब्रेक लगाए जाने के बावजूद, वाहन पीछे की ओर खाई मे लुढ़क गया, जिससे वाहन पर सवार 26 छात्रों में से अधिकांश को मामूली चोटें आईं जबकि पाँच छात्रों और चालक को गंभीर चोटें आईं है सभी घायलों को तुरंत तवांग के के.डी.एस. जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, सभी की हालत स्थिर है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा प्रदान की जा रही है। आयोजक संस्था, एटीडीएसयू ने भी तुरंत अस्पताल का दौरा किया और घायलों के उपचार और देखभाल की पूरी नैतिक और वित्तीय ज़िम्मेदारी ली। टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों, प्रशासन और प्रभावित छात्रों के परिवारों को पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया है और आश्वासन दिया है कि भविष्य के कार्यक्रमों के लिए कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाए जाएँगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!