असम

पूर्वोत्तर कुर्मी समाज की आम सभा सम्पन्न, 31 सदस्यीय समिति का गठन

सभा में सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जो अगले दो वर्षों तक समाज के संगठनात्मक विस्तार, कुर्मी जाति के चहुंमुखी विकास और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करेगी।

ओमप्रकाश शर्मा

गुवाहाटी, 20 जुलाई (असम.समाचार)

महागर के वीआईपी होटल सभागृह में आज पूर्वोत्तर कुर्मी समाज की आम सभा का भव्य आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अशोक राय ने की। सभा की शुरुआत परिचय सत्र से हुई, जिसके बाद महासचिव संजय कुमार सिंह ने बैठक के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि कुर्मी जाति का इतिहास स्वर्णिम रहा है।

उन्होंने कहा कि “छत्रपति शिवाजी ने मुगल साम्राज्य से लोहा लेकर सनातन धर्म की रक्षा की थी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद 562 रियासतों को जोड़कर भारतीय संघ में शामिल किया। हमें अपने पूर्वजों की कीर्ति ध्वज को सदैव ऊंचा रखना है और समाज को एकजुट कर अपने अधिकार हासिल करने हैं।”

संजय कुमार सिंह ने पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने और अन्य जातीय संगठनों से समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

31 सदस्यीय समिति का गठन

सभा में सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जो अगले दो वर्षों तक समाज के संगठनात्मक विस्तार, कुर्मी जाति के चहुंमुखी विकास और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करेगी।

अशोक राय को पूर्वोत्तर कुर्मी समाज का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ललित राय और अरुण पटेल को चुना गया। संजय कुमार सिंह को महासचिव का दायित्व सौंपा गया। संस्थापक अवधेश राय की भूमिका की सराहना करते हुए सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

कार्यकारिणी सदस्य:
बिट्टू राय, मुन्ना राय, अंशू पटेल, सुधांशु पटेल, कृष्ण कुमार, सुधीर कुमार पटेल, राजू कुमार सिंह, शत्रुधन राय, राम बंधु पटेल, सुभाष राय, संजय कुमार राय, दर्शन राय, पवन कुमार राय, पंकज पटेल, अर्जुन सिंह, मिथुन कुमार, दिनेश राय, फूलचंद पटेल, तेज नारायण राय, अवधेष कुमार राय, उदय राय, कृष्ण कुमार राय, अजीत पटेल, रणजीत पटेल, दिलीप पटेल और दीपक पटेल।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!