गुवाहाटी:चांदमारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बामुनीमैदाम रेलवे कॉलोनी बाज़ार में रंगदारी गिरोह का भंडाफोड़

विकास शर्मा
गुवाहाटी, 8 जुलाई(असम.समाचार)
चांदमारी थाना पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए बामुनीमैदाम रेलवे कॉलोनी बाज़ार में दुकानदारों और फेरीवालों से जबरन वसूली करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायत के आधार पर सीजीपीडी (CGPD) टीम ने छापा मारकर मुख्य आरोपी बीजू दास उर्फ बाबू और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया। गिरोह लंबे समय से बाजार क्षेत्र में व्यवसायियों से जबरन पैसे वसूलने के आरोप में संलिप्त था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी ऐसी गतिविधियों की जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस ऑपरेशन को लेकर चांदमारी थाना की सराहना की जा रही है, जिसने समय रहते हस्तक्षेप कर एक संगठित अपराध को रोका।