बंदरों का कहर: कालाकुची घोषबस्ती में दहशत, ग्रामीणों ने छोड़ी खेती

हरेन भूमिज
सोनितपुर13 जुलाई 2025, सोनितपुर (असम.समाचार)
सोनितपुर जिले के कालाकुची घोषबस्ती में बंदरों का आतंक दिनोंदिन गंभीर होता जा रहा है। ग्रामीण लगातार हो रहे हमलों से इतने भयभीत हैं कि अब उन्होंने खेती और बागवानी छोड़नी शुरू कर दी है। बंदरों के झुंड न केवल खेतों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि घरों में घुसकर भोजन की लूटपाट भी कर रहे हैं।
सबसे सनसनीखेज घटना तब सामने आई जब कुछ बंदरों ने एक छोटे बच्चे को उठाने का प्रयास किया। समय रहते लोगों ने हस्तक्षेप कर बच्चे को बचा लिया, लेकिन इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। कई ग्रामीण अब तक बंदरों के हमलों में घायल हो चुके हैं। एक ग्रामीण को तो जान बचाने के लिए तालाब में कूदना पड़ा।
बंदर फलों, सब्ज़ियों और अन्य फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांव के लोग अब इस समस्या से पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं और उन्होंने वन विभाग से तुरंत प्रभावी कार्रवाई की माँग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते बंदरों पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो यह संकट और भी विकराल रूप ले सकता है। वन विभाग से अब यह अपेक्षा की जा रही है कि वह इस गम्भीर समस्या का स्थायी समाधान शीघ्र प्रस्तुत करे।