सामाजिक

नगांव:रोहा वामुनियागांव में सती राधिका उत्सव कल से, तैयारियां पूरी

रोहा 4 जुलाई(असम.समाचार)

सोयल खेतान, रोहा

रोहा के वामुनियागांव में पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए आगामी 5 जुलाई से दो दिवसीय सती राधिका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव को लेकर गांववासियों में उत्साह का माहौल है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

उत्सव समिति के अध्यक्ष खगेन दास एवं सचिव रितामनी दास ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 5 जुलाई को सुबह 4 बजे उषा कीर्तन एवं नाम-प्रसंग के साथ होगा। इसके बाद डिम्बेश्वर दास (वगा) धर्मध्वजा फहराएंगे। सुबह 9 बजे श्रीमद्भागवत की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें ग्रामीणों की भागीदारी अपेक्षित है।

दोपहर 2 बजे से आमंत्रित शिल्पियों द्वारा शंकरी नृत्य और ‘सती राधिका’ नाटक का मंचन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन, सराई अर्पण, नामप्रसंग तथा 7 बजे खोल प्रसंग होगा।
रात्रि 9 बजे वामुनियागांव की महिलाओं द्वारा असमिया अंकिया भाउना ‘सिंधुमनी की पितृ भक्ति’ का मंचन किया जाएगा। इसका उद्घाटन रोहा पौरसभा की उपाध्यक्ष अनिमा दास करेंगी।

दूसरे दिन 6 जुलाई को दोपहर 2 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। रात्रि 9 बजे वामुनियागांव के युवक-युवतियों द्वारा सामाजिक नाटक ‘मरमे कांदिसै’ का मंचन किया जाएगा। इस नाटक का उद्घाटन समाजसेवी व युवा उद्योगी उत्पल वनिया करेंगे।

गांव के नामघर प्रांगण में आयोजित इस दो दिवसीय उत्सव में धार्मिक भक्ति, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और सामाजिक सहभागिता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से उपस्थित होकर उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!