प्रशासन

नगांव में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा का पारंपरिक स्वागत

नगांव, 26 जून(असम.समाचार)

विकास शर्मा

नगांव जिले के नवनियुक्त जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा का आज मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बुधवार सुबह ठीक 10:45 बजे सम्मेलन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला आयुक्त कार्यालय पहुंचकर श्री शर्मा को पारंपरिक मारवाड़ी दुपट्टा और असमिया संस्कृति का प्रतीक फुलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सम्मेलन के अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने जिला आयुक्त को संस्था की विविध सामाजिक, सांस्कृतिक व जनसेवी गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन निरंतर समाजहित में कार्यरत है और प्रशासन के सहयोग से सामाजिक विकास को और गति दी जा सकती है।

जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने सम्मेलन की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “मारवाड़ी सम्मेलन जैसी संस्थाएं समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। जब भी आप कोई जनसेवी या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें, मुझे अवश्य सूचित करें – मैं सहभागी बनने का प्रयास करूंगा।”

प्रतिनिधिमंडल में सम्मेलन के सलाहकार राधा रमन खाटुवाला, उपाध्यक्ष दव्य गोपाल पोद्दार व जगदीश धूत, कोषाध्यक्ष बालकिशन दादलिका सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

 

Back to top button
error: Content is protected !!