धुबरी में देश विरोधी गतिविधियों का भंडाफोड़, बांग्लादेशी झंडे के साथ युवक गिरफ्तार

राजा शर्मा
धुबरी 13 अगस्त 2025/असम.समाचार
स्वाधीनता दिवस से पहले भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सक्रिय देश विरोधी ताकतों पर धुबरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ईमान हुसैन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी के पास से बांग्लादेश का झंडा, 26 मोबाइल सिम कार्ड और कई संदिग्ध चिट्ठियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम को असम एसटीएफ के हवाले कर दिया है।
धुबरी पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि सीमा पार से जुड़े किसी भी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके। सुरक्षा एजेंसियां स्वाधीनता दिवस से पूर्व इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील मान रही हैं।