धुबरी में संत शिरोमणि बाबा गणीनाथ की पूजा धूमधाम से संपन्न

राजा शर्मा
धुबरी, 23 अगस्त 2025/असम.समाचार
धुबरी के अग्रसेन भवन में आज संत शिरोमणि बाबा गणीनाथ की पूजा बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा से हुई, जिसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न की गई।
इस अवसर पर बच्चों के लिए खेलकूद, बिहू नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पूजा समारोह में मध्यदेशीय महासभा असम प्रांत के महामंत्री सरोज गुप्ता, युवा अध्यक्ष जय प्रकाश कानू, माइक्रो आर्टिस्ट व अपराध नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष रमेश साह, धुबरी महिला मध्यदेशीय समाज की मीरा साह, लक्ष्मी गुप्ता समेत धुबरी महिला शाखा के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इसके अलावा तूरा, मनकाचर, बोंगाईगांव, ग्वालपाड़ा और बरपेटा से आए मध्यदेशीय समाज के लोगों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।