असम

स्वतंत्रता दिवस पर मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा का भव्य आयोजन,चाबीपुल स्कूल में तीन संगठनों का संयुक्त कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा ने मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा और मारवाड़ी महिला एकता मंच के साथ मिलकर चाबीपुल स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन किया

विकास शर्मा

गुवाहाटी 15 अगस्त 2025/असम.समाचार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा ने मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा और मारवाड़ी महिला एकता मंच के साथ मिलकर चाबीपुल स्कूल में भव्य समारोह का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि इस स्कूल को मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा ने गोद लिया हुआ है।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा, महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा और मारवाड़ी महिला एकता मंच की अध्यक्ष श्रीमती सरोज मित्तल प्रमुख रूप से शामिल थीं।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री रमेश चांडक, विनोद लोहिया, मनोज काला, दिनेश गुप्ता, निरंजन सिकारिया और स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिधन काकोति जैसे विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।

कामरूप शाखा के सचिव अनुज चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय घिरिया और कार्यक्रम संयोजक विनोद शर्मा के साथ-साथ आयोजन को सफल बनाने में संजय नीमोदिया, रोहित खंडेलवाल, शैलेन्द्र शर्मा, श्रीकांत बांका, राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सरिता लोहिया, पिंकी घिरिया और सुजीत बकरेडया सहित तीनों संगठनों के अनेक पुरुष व महिला सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

देशभक्ति के रंग में रंगा यह समारोह प्रतिभागियों और बच्चों के लिए एक यादगार अवसर बन गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!