शिक्षा

ऑल इंडिया रैंक-2 के साथ निष्ठा बोथरा ने रचा इतिहास, मारवाड़ी सम्मेलन ने जताया गर्व

मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा ने किया सम्मानित,छात्रों को मिली नई प्रेरणा, समाज में हर्ष का माहौल

गुवाहाटी, 7 जुलाई(असम.समाचार)

विकास शर्मा

गुवाहाटी की होनहार छात्रा निष्ठा बोथरा ने सीए फाइनल परीक्षा में 503 अंकों (83.83%) के साथ ऑल इंडिया रैंक – 2 प्राप्त कर न केवल अपने परिवार और शहर, बल्कि सम्पूर्ण मारवाड़ी समाज और पूर्वोत्तर भारत का गौरव बढ़ाया है।

उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा ने आज शाम उनके निवास स्थान पर एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर सम्मेलन के प्रतिनिधियों ने निष्ठा को असमिया गमछा, सम्मान पत्र और शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सम्मेलन अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने कहा—”निष्ठा जैसी बेटियां समाज की असली धरोहर हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है।”

 

निष्ठा, स्व. सुभाष बोथरा एवं यश बोथरा (श्री कमल इलेक्ट्रिकल्स) की सुपुत्री हैं। पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करना भी एक विशेष गौरव की बात है।

सम्मेलन के सदस्यों, समाज के वरिष्ठजनों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को प्रेरणादायी और भावनात्मक बना दिया। समारोह में वक्ताओं ने विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित किया।

यह सफलता संदेश देती है कि लगन और समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। निष्ठा की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!