सामाजिक

रोहा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न, विभिन्न प्रस्ताव लिए गए

रोहा 27 जून(असम.समाचार)

सोयल खेतान, रोहा

रोहा शाखा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन का 11वां स्थापना दिवस शुक्रवार को रोहा क्रीड़ा संघ के प्रेक्षागृह में गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के विभिन्न सदस्यों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

 

कार्यक्रम की शुरुआत शाखा अध्यक्ष माधव चंद्र नाथ द्वारा झंडारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात राज्यिक सदस्य भद्रकांत नाथ एवं उपाध्यक्ष भवेन चंद्र दास ने दिवंगत वरिष्ठ नागरिकों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस स्मृति तर्पण में कार्यनिर्वाहक सदस्य घनकांत नाथ और लम्बोधर मेधी ने भी भाग लिया।

सुबह 10 बजे से शुरू हुई खुली सभा की अध्यक्षता माधव चंद्र नाथ ने की, जबकि उद्देश्य व्याख्या सचिव सोमेश्वर बरदलै ने प्रस्तुत की। सभा में वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याएं, सरकारी योजनाओं की स्थिति एवं सुविधाओं-असुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसी दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

सभा को निदिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. कृष्णकांत तामुली (पूर्व डीन, रोहा मीन महाविद्यालय) ने संबोधित किया। वहीं, विशिष्ट अतिथियों में जतींद्र कुमार पारै (पूर्व प्रवक्ता, रोहा कॉलेज), अनिमा दास (उप-पौरपति, रोहा पौरसभा), मनिराम नाथ (राज्यिक सांगठनिक सचिव), विनोबा राजवंशी (पूर्व सचिव), लोकनाथ दास, डॉ. लखीधर दास (पूर्व अधीक्षक, असामरिक चिकित्सालय), डॉ. निरला देवी (पूर्व अध्यक्षा, रोहा बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र), कृष्णकांत नाथ (सांगठनिक सचिव), लखी प्रसाद डेका (सचिव, मास केंद्रीय समिति), विनु लस्कर ठाकुरीया (संस्थापक संपादिका, सुर्यवती शाखा साहित्य सभा), और अजित सिंह डेका (अध्यक्ष, आंचलिक क्रीड़ा संघ) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में रोहा एवं आसपास के क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और संस्था के प्रति अपने सहयोग और समर्थन का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!