Blog

ड्रोन हमले में उल्फा (स्वतंत्र) प्रमुख की मौत, 19 सदस्य घायल

 

सुदीप शर्मा चौधरी

गुवाहाटी 13 जुलाई(असम.समाचार)

उल्फा (स्वतंत्र) और आरपीएफ/पीएलए के विभिन्न कैंपों पर किए गए एक बड़े ड्रोन हमले में संगठन के वरिष्ठ नेता ले. जनरल नयन असम की मौत हो गई है। यह दावा “संयुक्त मुक्ति वाहिनी, असम (स्वतंत्र)” की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है, जिसे संगठन के प्रचार विभाग के सह-संपादक द्वितीय ले. ईशान असम ने मीडिया को भेजा।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह हमला बीती रात 2 बजे से 4 बजे के बीच नागालैंड-म्यांमार अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित लॉन्गवा से लेकर अरुणाचल-म्यांमार सीमा के पांग्सोपास तक फैले संगठन के कई गुप्त शिविरों पर किया गया। इसमें फ्रांस और इज़रायल में निर्मित करीब डेढ़ सौ से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल कर बमबारी की गई। इस हमले में संगठन के कई शिविर क्षतिग्रस्त हुए हैं और करीब 19 कैडर घायल हुए हैं।

उल्फा (स्वतंत्र) ने इस हमले को “औपनिवेशिक भारतीय कब्जाधारी बलों की एक कायराना और बर्बर कार्रवाई” बताया है। संगठन का कहना है कि भारत सरकार वार्ता की मेज़ से भागकर अब सीधे हिंसा का सहारा लेकर आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है।

हालांकि संगठन ने स्पष्ट किया कि भले ही उन पर हजारों हमले क्यों न हों, असम की संप्रभु स्वतंत्रता की उनकी मांग से वे पीछे नहीं हटेंगे और अंतिम क्रांतिकारी के जीवित रहने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

संगठन ने यह भी कहा है कि यह जानकारी प्रारंभिक है, विस्तृत जानकारी आगे दी जाएगी।

घटना पर भारतीय सेना या सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!