अपराधअसम

पाम ऑयल कंटेनरों में छिपाकर लाई जा रही 3 करोड़ की कफ सिरप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

करुणा देब

श्रीभूमि, 26 अगस्त 2025/असम.समाचार

तस्करों के बदलते तौर-तरीकों के बीच असम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामद की है। यह खेप पाम ऑयल लगे टिन के कंटेनरों में छिपाकर बाहरी राज्य ले जाई जा रही थी।

घटना श्रीभूमि जिले की है, जहां पुलिस ने त्रिपुरा सीमा पर चल रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल पंजीकरण संख्या WB25N 4370 वाले एक वाहन को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को कंटेनरों में छिपाई गई 30,420 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप मिली।

पुलिस ने मौके से दो तस्करों—समीनुर इस्लाम और सायेक अलामीन—को गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रनब कलिता ने बताया, “तस्कर अब प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन हमारी टीम ने समय रहते इस बड़ी खेप को जब्त कर लिया। बरामद माल की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है।”

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!