लेटेस्ट खबरें

दो छात्राओं ने संभाली जोरहाट जिला आयुक्त की कुर्सी, सीखा प्रशासनिक कामकाज

महिला एवं बाल कल्याण विभाग की "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत जोरहाट में एक अनूठी पहल देखने को मिली।

दीपक मुख्तियार

जोरहाट, 19 जुलाई (असम.समाचार)

महिला एवं बाल कल्याण विभाग की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत जोरहाट में एक अनूठी पहल देखने को मिली। जिले की दो होनहार छात्राओं ने एक दिन के लिए जोरहाट जिला आयुक्त (डीसी) के रूप में कार्य करने का अनुभव प्राप्त किया।

जिले की छात्राओं के बीच आयोजित निबंध प्रतियोगिता “एक दिन जिला आयुक्त के रूप में” में तिताबर स्थित प्राग्ज्योतिका इंग्लिश स्कूल की संशिता बरुआ और चन्द्र बेजबरुआ वाणिज्य महाविद्यालय, जोरहाट की गीताश्री बरुआ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। दोनों छात्राओं को 1 जुलाई को जोरहाट थिएटर हॉल में आयोजित जिला दिवस समारोह में पुरस्कृत किया गया और उन्हें “एक दिन जिला आयुक्त” का अनुभव देने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

आज सुबह 9 बजे दोनों छात्राएं जिला आयुक्त जय शिवानी के कार्यालय कक्ष में पहुंचीं और दिन भर उनके साथ प्रशासनिक कार्यों में शामिल रहीं। छात्राओं ने राज्य के मुख्य सचिव और जिला आयुक्तों के बीच आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया तथा जिले के मासिक विकास कार्यों की समीक्षा प्रक्रिया को नजदीक से देखा।

इसके अलावा उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक, चुनाव संबंधी बैठकें और अन्य प्रशासनिक गतिविधियों में भी सहभागिता की। दिन के अंत में, जिला आयुक्त के चंदन नगर भ्रमण में भी वे साथ रहीं और जिले के प्रशासनिक कामकाज की बारीकियों को समझा।

जोरहाट जिला प्रशासन की यह पहल बेटियों के सशक्तिकरण और प्रशासनिक कार्यों की समझ बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुई।

Back to top button
error: Content is protected !!