राष्ट्रीय

मिर्जापुर स्टेशन पर कांवड़ियों और सीआरपीएफ जवान के बीच मारपीट, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, 21 जुलाई (असम.समाचार)

राष्ट्रीय डेस्क

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टिकट खरीदने को लेकर कांवड़ियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। घटना के बाद जीआरपी (Government Railway Police) ने तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया।

जीआरपी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा के लिए टिकट ले रहा था, जबकि कुछ कांवड़िये बैजनाथ धाम जाने के लिए उसी ट्रेन की टिकट खरीद रहे थे। इसी दौरान विवाद बढ़ा और कांवड़ियों ने जवान से हाथापाई कर दी।

 

हंगामा बढ़ने पर मौके पर तैनात जीआरपी जवानों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में किया। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर सीआरपीएफ जवान को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

गिरफ्तार कांवड़ियों पर आईपीसी की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से हमला) और रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!