धर्म और आस्था

“हर-हर महादेव” के उद्घोष से गूंज उठा देवघर,श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सागर

नई दिल्ली,4 अगस्त 2025/असम.समाचार/राष्ट्रीय डेस्क

“हर-हर महादेव” के उद्घोष से गूंज उठा देवघर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सागर

Advertisement

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को झारखंड के देवघर स्थित पावन बाबा बैद्यनाथ धाम भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देश के कोने-कोने से हजारों कांवड़िए, गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर, नंगे पांव सुल्तानगंज से लगभग 108 किलोमीटर की कठिन यात्रा पूरी कर बाबा के दरबार में पहुंचे।

श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ जलाभिषेक, अभिषेक और विशेष पूजन-अर्चना कर बाबा को प्रसन्न किया। मंदिर परिसर शिवमय हो उठा। दिनभर चलने वाले इस दिव्य आयोजन में भक्ति का ऐसा ज्वार उमड़ा कि हर तरफ अलौकिक ऊर्जा का संचार होता दिखाई दिया।

श्रावणी मेले के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा की गई व्यवस्था की सर्वत्र सराहना हुई। सुरक्षा, सफाई और भीड़ प्रबंधन की उत्कृष्ट व्यवस्था ने श्रद्धालुओं को निर्बाध दर्शन का अवसर दिया।

बाबा बैद्यनाथ की नगरी आज फिर यह प्रमाणित कर गई कि जहाँ श्रद्धा होती है, वहाँ कष्ट भी पुण्य का मार्ग बन जाता है। अंततः भक्तों की यही पुकार “बोल बम, बोल बम,जय शिव शंकर”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!