नगांव की ‘ढाकापट्टी’ का बदलेगा नाम, असम के गणमान्य व्यक्ति पर रखा जाएगा
शहर के व्यस्ततम वाणिज्यिक क्षेत्रों में शुमार ‘ढाकापट्टी’ का नाम अब इतिहास बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने संकेत दिए हैं कि इस इलाके का नामकरण असम के किसी प्रतिष्ठित असमिया व्यक्तित्व के नाम पर किया जाएगा

विकास शर्मा,
नगांव 9 अगस्त 2025/असम.समाचार
शहर के व्यस्ततम वाणिज्यिक क्षेत्रों में शुमार ‘ढाकापट्टी’ का नाम अब इतिहास बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने संकेत दिए हैं कि इस इलाके का नामकरण असम के किसी प्रतिष्ठित असमिया व्यक्तित्व के नाम पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जिला उपायुक्त को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि शेष है। सीएमओ के गलियारों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही नए नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
ढाकापट्टी नगांव का न केवल कपड़ों और जूतों-चप्पलों का थोक केंद्र है, बल्कि यहां स्थित बड़ी सब्जी मंडी जिले के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देती है। यह इलाका शहर के एक बड़े हिस्से को आर्थिक रूप से जोड़ता है।
स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया है। उनका मानना है कि नए नाम से इलाके की पहचान और गौरव में वृद्धि होगी।