जितनी ज्यादा गालियां कांग्रेस देगी, भाजपा का कमल उतना ही खिलेगा।”अमित शाह
गणेश चतुर्थी पर असम को विकास की सौगात: अमित शाह ने किया राजभवन ब्रह्मपुत्र विंग का लोकार्पण, साइबर फॉरेंसिक लैब का शुभारंभ

विकास शर्मा
गुवाहाटी, 29 अगस्त 2025/असम.समाचार
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय असम दौरे पर गुरुवार को गुवाहाटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजभवन के ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन किया और कई सुरक्षा व प्रशासनिक परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
राजभवन, खारघुली में आयोजित इस समारोह में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस मौके पर अमित शाह ने वर्चुअल माध्यम से नेशनल साइबर क्राइम फॉरेंसिक लैबोरेटरी के इन्वेस्टिगेशन सेंटर (लाचित बोर्फुकन पुलिस अकादमी, डेरगांव), बीएसएफ मुख्यालय गुवाहाटी के आवासीय परिसर, 33वीं बटालियन आईटीबीपी सोनईपुर के बैरक, अधिकारियों के मेस और 10 बेड अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही असम राइफल्स मुख्यालय श्रीकोना, सिलचर माइन यूनिट और जोरहाट रीजनल हेडक्वार्टर में प्रशासनिक एवं आवासीय सुविधाओं की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर अमित शाह ने मंदिर दर्शन किया, गौ पूजन किया और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने रखी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 1980 में पहली बार गुवाहाटी में राजभवन की स्थापना हुई थी और 1989 से यह पूर्ण रूप से क्रियाशील बना। ब्रह्मपुत्र विंग की आधारशिला 5 जनवरी 2023 को रखी गई थी और यह लगभग 3,340 वर्ग मीटर में निर्मित है। उन्होंने बताया कि अगले चरण में नए दरबार हॉल और अन्य प्रशासनिक भवनों का निर्माण कर राजभवन को पूर्ण प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा।
अमित शाह का संबोधन
विकास, सुरक्षा और राजनीतिक हमला
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर-पूर्व में शांति और विकास का नया दौर आया है। अवैध तस्करी, नशाखोरी और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन आज हुआ है।”उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 11 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, 60 करोड़ गरीबों को बुनियादी सुविधाएं दीं और भारत को उत्पादन का वैश्विक केंद्र बनाया।
कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, “राहुल गांधी की यात्रा घुसपैठियों को बचाने के लिए है। प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता के लिए अपशब्द कहना घोर निंदनीय है। जितनी ज्यादा गालियां कांग्रेस देगी, भाजपा का कमल उतना ही खिलेगा।”
गणेश चतुर्थी पर ब्रह्मपुत्र ब्रिज का भी लोकार्पण
शाह ने यह भी घोषणा की कि 40 करोड़ रुपये की लागत से बने ब्रह्मपुत्र ब्रिज का लोकार्पण गणेश चतुर्थी के दिन किया जाएगा।