प्रशासन

नगांव नगरपालिका में ‘सुपर व्हील’ मशीन का उद्घाटन, नालों की सफाई होगी अब और आसान

डिंपल शर्मा

नगांव, 9 जुलाई (असम.समाचार)

नगांव नगरपालिका क्षेत्र में पहली बार अत्याधुनिक ‘सुपर व्हील’ मशीन को शामिल कर नालियों और गटरों की सफाई को आधुनिक रूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आज इस मशीन के आधिकारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन शहर के मां मंशा देवी मंदिर चाराली इलाके में किया गया।

 

इस अवसर पर नगांव जिला उपायुक्त देवाशीष शर्मा, नगरपालिका की मेयर श्रीमती अंबिका मजुमदार, उपमेयर सिमान्त बोऱा, नगरपालिका आयुक्त सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही नगांव-बटद्रवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपक शर्मा भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मेयर अंबिका मजुमदार ने बताया “इस अत्याधुनिक मशीन की मदद से नगांव शहर की नालियों व गटरों की सफाई सुगमता से की जा सकेगी, जिससे जलभराव जैसी समस्याएं दूर होंगी और आमजन को राहत मिलेगी।”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रूपक शर्मा ने सरकार द्वारा नगरीय विकास, स्वच्छता और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी उपस्थित लोगों के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि “राज्य सरकार लगातार जनता की बुनियादी समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर है और यह ‘सुपर व्हील’ मशीन उसका एक सकारात्मक उदाहरण है।”

‘सुपर व्हील’ मशीन के आगमन से नगर में जल निकासी की व्यवस्था को मजबूती मिलने की आशा जताई जा रही है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि यह तकनीकी पहल स्वच्छता मिशन को भी नया आयाम देगी। स्थानीय नागरिकों ने भी नगरपालिका के इस नवाचारपूर्ण प्रयास की सराहना की है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!