गुरुकुल की स्थापना से नई पीढ़ी में संस्कारों का संचार : अग्रवाल युवा परिषद नगांव का अभिनव प्रयास
दीप प्रज्ज्वलन व पूजा-अर्चना के साथ "गुरुकुल" का भव्य शुभारंभ

डिंपल शर्मा
नगांव, 13 जुलाई (असम.समाचार)
समाज के बच्चों को वैदिक ज्ञान, योग और संस्कारों की शिक्षा देने के उद्देश्य से अग्रवाल युवा परिषद, नगांव द्वारा स्थायी प्रकल्प “गुरुकुल” का आज अग्रसेन भवन में दीप प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया।
इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना की परिकल्पना परिषद अध्यक्ष बिन्नी अग्रवाल ने की थी, जिसका उल्लेख उन्होंने शपथग्रहण समारोह में भी किया था। आज के शुभ अवसर पर अग्रवाल सभा नगांव के निवर्तमान अध्यक्ष पवन गाड़ोदिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ सभा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जाजोदिया और सचिव सुनील आलमपुरीया ने भी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का संचालन परिषद के सचिव राहुल भजनका ने किया और गुरुकुल के उद्देश्य व आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। इसके अंतर्गत प्रत्येक रविवार सुबह 10:00 बजे महामृत्युंजय मंदिर के आचार्य दिलीप वैदिक शिक्षा प्रदान करेंगे, जबकि योग प्रशिक्षक धर्मेन्द्र योग शिक्षा देंगे। साथ ही समय-समय पर अन्य विषयों के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
गुरुकुल के पहले दिन बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी उत्साहजनक उपस्थिति देखी गई। सभी ने इस प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर समाजसेवी रघुवीर प्रसाद आलमपुरीया की गरिमामयी उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
इस परियोजना को सफलतापूर्वक प्रारंभ करने में परिषद अध्यक्ष बिन्नी अग्रवाल, प्रकल्प संयोजक हर्ष लोहिया सहित पूरी टीम का अथक परिश्रम रहा। समाज और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए यह “गुरुकुल” एक अनुकरणीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।