तेजपुर की हिमानी गरुंग का बड़ा कारनामा, इसरो-IUCAA की आदित्य एल-1 कार्यशाला में पूर्वोत्तर से अकेली चयनित छात्रा

जयप्रकाश अग्रवाल/असम.समाचार तेजपुर, 27 जुलाई।
तेजपुर विश्वविद्यालय की एम.एससी. फिजिक्स की छात्रा हिमानी गरुंग ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। डिग्बोई के पावोई बनगांव निवासी साधारण परिवार की बेटी हिमानी का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IUCAA) द्वारा आयोजित आदित्य एल-1 मिशन कार्यशाला के लिए किया गया है। वह असम और पूरे पूर्वोत्तर भारत से इस कार्यशाला में चयनित होने वाली एकमात्र प्रतिभागी हैं।
देशभर से चुने गए 37 प्रतिभागियों में हिमानी का नाम शामिल होना न केवल तेजपुर विश्वविद्यालय बल्कि पूरे असम के लिए गर्व का क्षण है। विश्वविद्यालय परिवार ने हिमानी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
20-22 अगस्त को होगी कार्यशाला
हिमानी को 20 से 22 अगस्त तक तिरुवनंतपुरम के यूनिवर्सिटी कॉलेज, आईसीएआर में आयोजित होने वाली इस विशेष कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है। इसमें सूर्य की अवलोकन तकनीक, आदित्य-एल1 मिशन के डेटा विश्लेषण और सूर्य के वायुमंडल की संरचना पर विस्तृत अध्ययन कराया जाएगा।
आदित्य-एल1: भारत का पहला सौर मिशन
गौरतलब है कि इसरो द्वारा 2 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया भारत का पहला सौर मिशन आदित्य-एल1 6 जनवरी 2024 को सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में स्थापित हुआ था। यह मिशन सूर्य के वायुमंडलीय घटनाओं और अंतरिक्ष मौसम को समझने के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है।
हिमानी की इस उपलब्धि ने उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल बना दिया है। माता-पिता और स्थानीय लोगों ने इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया है।