असमपुलिस बुकमुद्दा गरम हैराष्ट्रीय

बांग्लादेशी जमात ए इस्लामी से जुड़े शिक्षक की गिरफ्तारी, धुबरी में सनसनी

राजा शर्मा

धुबरी 28 अगस्त 2025/असम.समाचार

भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे असम के धुबरी जिले में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। जिले के लखीमारी क्षेत्र से पुलिस ने शाह आलम सरकार नामक एक शिक्षक को बांग्लादेशी कट्टरपंथी संगठन जमात ए इस्लामी से संपर्क रखने और भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आरोपी शाह आलम सरकार लखीमारी मिडिल इंग्लिश स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। पुलिस के अनुसार, हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में लोगों को जमात ए इस्लामी के नाम से उकसाने वाले पत्र मिले थे। जांच में पाया गया कि ये सभी पत्र शिक्षक शाह आलम सरकार ने ही तैयार किए थे।

धुबरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किए गए अली हुसैन ने पूछताछ के दौरान शाह आलम का नाम उजागर किया था। इसके बाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर उसे सीमा क्षेत्र लखीमारी से दबोच लिया। गहन पूछताछ में शाह आलम ने अपने कृत्यों को स्वीकार कर लिया है।

स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को लेकर सतर्क हो गई हैं। सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। आम जनता में भी इस तरह की भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर आक्रोश और चिंता का माहौल है।

धुबरी पुलिस अधीक्षक लीना दोले का बयान

“हमारे लिए राष्ट्रविरोधी गतिविधियां किसी भी सूरत में बर्दाश्त योग्य नहीं हैं। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और इस पूरे नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा रहा है।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!