तेरापंथ युवक परिषद्, नगांव द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बैनर का भव्य अनावरण

डिंपल शर्मा,
नगांव, 21 जुलाई (असम.समाचार)
तेरापंथ युवक परिषद्, नगांव द्वारा रविवार, 20 जुलाई 2025 को रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बैनर का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया गया। यह महोत्सव आगामी 17 सितंबर 2025 को भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में ते.यू.प. अध्यक्ष पीयूष पूगलिया, सह उपाध्यक्ष-1 ऋषभ सेठिया, मंत्री अमित दुगड़, सहमंत्री-1 मनीष पूगलिया, सहमंत्री-2 जयंत डागा, कोषाध्यक्ष विनय कुहाड़, संगठन मंत्री शुभम दुगड़, अ.भा.ते.यू.प. के क्षेत्रीय प्रभारी अजीत कोठारी, निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद कोठारी, भूतपूर्व अध्यक्ष बलदेव सेठिया, विकाश कुहाड़ और मनोज गुजरानी, सलाहकार अमित सिंघी एवं जितेंद्र गुजरानी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष विनोद बोथरा, मंत्री झूमर मल दुगड़, संगठन मंत्री विवेक बोरड, भूतपूर्व अध्यक्ष प्रमोद कोठारी तथा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती संगीता देवी चौरडिया सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित रहे।
तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल और ते.यू.प. के कार्यकारिणी सदस्यों एवं समाजबंधुओं की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।