नगांव उपायुक्त का औचक निरीक्षण: कई विभागों में अनुपस्थित मिले कर्मचारी, जांच के आदेश

विकास शर्मा
नगांव, 8 जुलाई(असम.समाचार)
जिला उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने आज सुबह 10:30 बजे बिना पूर्व सूचना के नगांव स्थित इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल, लोक निर्माण विभाग (PWD) तथा असम सर्व शिक्षा अभियान मिशन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अधिकांश विभागों में सिर्फ एक या दो कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए, जबकि बाकी सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
उपायुक्त शर्मा ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई और कहा, “सरकारी कर्मचारी सरकार से सभी प्रकार की सुविधाएं और वेतन लेते हैं, जो सीधे तौर पर जनता के पैसे से मिलती हैं। फिर भी यदि वे समय पर कार्यालय नहीं आते और जनता के कार्यों में रुचि नहीं लेते, तो यह बेहद चिंताजनक है।”
उन्होंने यह भी कहा कि वह शीघ्र ही एक आदेश जारी करेंगे, जिसके तहत असिस्टेंट कमिश्नर पूरे जिले में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे ताकि कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्यशैली पर निगरानी रखी जा सके।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि कोई आम नागरिक एक दस्तखत या सरकारी कार्य के लिए घंटों बाहर खड़ा रहता है और अंदर कर्मचारी ही मौजूद नहीं होते। यह स्थिति अस्वीकार्य है।”
जिले में प्रशासनिक अनुशासन को सख्ती से लागू करने के संकेत देते हुए उपायुक्त शर्मा ने कहा कि जनता को त्वरित और प्रभावी सेवा देने के लिए सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा।