धर्म और आस्था

श्री श्याम परिवार, नगांव की वार्षिक सभा संपन्न, 2025-26 के निशान यात्रा और फागुन महोत्सव के आयोजनों पर लगी मुहर

नगांव, 2 जुलाई(असम.समाचार)

डिंपल शर्मा

श्री श्याम परिवार नगांव की वार्षिक सभा हाल ही में सादगी और भक्ति भाव के वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया। सभा में पंचम वार्षिक एवं फागुन महोत्सव का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत कर सर्वसम्मति से आपसी सहमति के साथ पारित किया गया।
सभा में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 1 नवंबर 2025 को एक भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो जिले के प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर से प्रारंभ होकर श्याम धाम तक पहुंचेगी।इसके साथ ही फागुन महोत्सव 2026 को लेकर भी तैयारियों पर चर्चा हुई और आपसे समिति से सभी कार्यक्रमों को श्री श्याम परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सहमति के साथ पारित किया गया। यह आयोजन 7 फरवरी एवं 8 फरवरी 2026 को निर्धारित किया गया है।7 फरवरी को एक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 8 फरवरी को नगांव के दुर्गा मंदिर से कीर्तन स्थल तक निशान यात्रा निकाली जाएगी । इसी दिन शाम 4 बजे से भव्य संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । दोनों दिन श्याम रसोई का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।गौरतलब है कि श्री श्याम परिवार नगांव की स्थापना से लेकर अब तक 12 विशाल निशान यात्राएं तथा 118 सामूहिक घर-घर श्याम कीर्तन आयोजित किए जा चुके हैं। साथ ही पांच भव्य वार्षिक संकीर्तन भी सफलतापूर्वक सम्पन्न किए गए हैं और छठवें श्याम संकीर्तन 2026 की तैयारीयां अभी से शुरू कर दी गई है । विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि श्री श्याम परिवार नगांव द्वारा आयोजित घर-घर श्याम कीर्तन पूर्णतः निःशुल्क होते हैं। इसके अतिरिक्त जो भक्त राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक या अन्य कारणों से असमर्थ हैं, उन्हें श्री श्याम परिवार नगांव द्वारा सहायता कर वहां तक पहुंचाया जाता है। इस सेवा में लाभान्वित श्रद्धालुओं का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाता है।संगठन की सबसे बड़ी विशेषता इसकी समानता और एकता है। श्री श्याम परिवार नगांव में कोई भी पदाधिकारी नहीं होता, सभी सदस्य मिलजुलकर कार्य करते हैं, और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।इस संबंध में जानकारी राहुल भजनका द्वारा दी गई, जो श्री श्याम परिवार नगांव की गतिविधियों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!