प्रशासन

सोनितपुर जिला स्तरीय विश्व जनसंख्या दिवस 2025 समारोह एवं पखवाड़े का शुभारंभ

जयप्रकाश अग्रवाल(असम.समाचार)

तेजपुर 11 जुलाई,

विश्व जनसंख्या दिवस (डब्ल्यूपीडी) 2025 का जिला स्तरीय समारोह और जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आधिकारिक शुभारंभ शुक्रवार 11 जुलाई, को तेजपुर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित किया गया। डॉ. जगदीश गोस्वामी, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा, सोनितपुर की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती रूबी कोलिता, जिला समाज कल्याण अधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ), सोनितपुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम), एनएचएम, प्रधानाचार्य, तेजपुर राजकीय हाई स्कूल,आईपीएएस फाउंडेशन के प्रतिनिधि और सोनितपुर नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम में पात्र दंपत्तियों, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा), आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (एडब्ल्यूडब्ल्यू), पर्यवेक्षकों, शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूएचसी) के कर्मचारियों और जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (डीपीएमयू) के सदस्यों सहित विविध हितधारकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं मे उत्कृष्ट योगदान के लिए छह आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया जिनकी कार्यक्रम मे उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने जमीनी स्तर पर उनके द्वारा समर्पण और सेवा भाव से किए गए कार्यों सराहना की।पखवाड़े भर चलने वाले जागरूकता अभियान की शुरुआत जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ‘सारथी वैन’ – एक मोबाइल जागरूकता वाहन – को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो जनसंख्या और प्रजनन स्वास्थ्य के मुद्दों पर सामुदायिक जुड़ाव और पहुँच को मज़बूत करने के लिए जिले की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस कार्यक्रम ने सूचित परिवार नियोजन विकल्पों, प्रजनन स्वास्थ्य और सतत जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देने में स्वास्थ्य और संबंधित विभागों के सामूहिक प्रयासों को भी रेखांकित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!