मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा की सामाजिक पहल : शिव बालाजी बाबोसा मंदिर में प्रसाधन कक्ष व ठंडे पानी की मशीन का लोकार्पण

गुवाहाटी, 20 जुलाई (असम.समाचार)
ओमप्रकाश शर्मा
मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी महिला शाखा ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एटी रोड पुलिस रिजर्व के पास स्थित शिव बालाजी बाबोसा मंदिर परिसर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन कक्ष (बाथरूम) का निर्माण कराया तथा गर्मी में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ठंडे पानी की मशीन लगाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध पोषण एवं फिटनेस कोच तथा नीट की पूर्व सहायक प्राध्यापिका रुचि बोरा और विशिष्ट अतिथि 16 नंबर वार्ड के पार्षद प्रमोद स्वामी उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से इन सामाजिक प्रकल्पों का उद्घाटन किया।
महिला शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि सावन माह में मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, विशेषकर सोमवार को। इसी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह पहल की गई है।
मुख्य अतिथि रुचि बोरा ने मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की सराहना की। वहीं पार्षद प्रमोद स्वामी ने महिला शाखा को भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
उद्घाटन अवसर पर “बाबोसा कृपा उत्सव” के तहत भजन-कीर्तन और महाप्रसाद का आयोजन भी हुआ।
कार्यक्रम की सफलता में मंत्री मंजू भंसाली, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया, संयोजिका निकिता सांखला, ममता शर्मा, संतोष धानुका, सिया शर्मा, सलाहकार सरला काबरा, वंदना सोमानी, मंजू पाटनी, सरोज मित्तल, उपाध्यक्ष रश्मि जैन, विद्या कुंडलिया, कविता जोगड़, सुचित्रा छाजेड़, बीना चोरड़िया, मीनू दूधेडिया का सक्रिय योगदान रहा।