रोहा में दो दिवसीय नौवां राज्य स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, सैकड़ों प्रशिक्षार्थी हुए शामिल

सोयल खेतान, रोहा
रोहा, 6 जुलाई(असम.समाचार)
रोहा महाविद्यालय प्रेक्षागृह में आज नौवें राज्य स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। रोहा बौद्धिधर्मा कराटे क्लब और नगांव कोनिवा काई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय जापान कोनिवा काई कराटे डुमत वाहा सितरिओर प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर से सैकड़ों कराटे प्रशिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।
शिविर का उद्घाटन रोहा महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. वेद कुमार चलीहा ने दीप प्रज्वलन कर किया, वहीं रोहा पौरसभा की उप पौरपति श्रीमती अनिमा दास ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में रोहा समजिला आयुक्त फिलिस भी एल. हंग्सल, कपिली प्राथमिक शिक्षा प्रखंड अधिकारी विजय कर, जापान कोनिवा काई के मुख्य प्रशिक्षक एवं 8 डान ब्लैक बेल्ट हानंसी नवल दत्त, असम के मुख्य प्रशिक्षक 6 डान ब्लैक बेल्ट विपुल दास, 5 डान ब्लैक बेल्ट पंकज मुदै, रोहा क्लब के मुख्य प्रशिक्षक 3 डान ब्लैक बेल्ट नित्य कुमार पातर, नगांव कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष दिगंत दत्त और सचिव तिलक शर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
शिविर के सफल आयोजन की जिम्मेदारी संजीव कुमार नाथ ने संचालन कर संभाली। साथ ही कार्यक्रम में रोहा क्रीड़ा संघ सचिव ध्रुव पातर, अखिल तिवा छात्र संघ के सलाहकार प्रह्लाद कुमार मशरंग, मास केंद्रीय समिति के सचिव प्रधान लखी प्रसाद डेका, रोहा आसु अध्यक्ष संजय कुमार काकोति और सचिव भारत वरूबा समेत कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
शिविर के दौरान प्रशिक्षार्थियों को कोनिवा काई शैली के विशेष तकनीकी प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। आयोजकों ने जानकारी दी कि रविवार को समापन समारोह में प्रतिभागियों को मानपत्र (प्रशंसा पत्र) प्रदान किए जाएंगे।
यह कराटे शिविर न केवल युवाओं में अनुशासन और आत्मरक्षा के गुण विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि राज्य स्तरीय कराटे संस्कृति को भी बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है।