अपराध

सिलचर:स्वरविंदु वैष्णव हत्याकांड, सब्जी विक्रेता ने पेट में घोंपा चाकू, मौके से फरार

सिलचर, 3 अगस्त/असम.समाचार

शहर के तारापुर इलाके में शुक्रवार रात हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। गुनामोई रोड पर सब्जी बेचने वाले एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद ग्राहक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

मृतक की पहचान 40 वर्षीय स्वरविंदु वैष्णव के रूप में हुई है। चश्मदीदों के अनुसार, रात करीब 8 बजे राहुल वैष्णव नामक सब्जी विक्रेता ने स्वरविंदु के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ स्वरविंदु को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर तारापुर थाने में राहुल वैष्णव, समीरन वैष्णव और रवीन्द्र वैष्णव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

तारापुर थाना इंचार्ज ने दिखाई तत्परता, दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनकी पहचान विशाखा वैष्णव (50) और निपुल वैष्णव (40) के रूप में हुई है। दोनों घटना स्थल पर मौजूद थे और फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारी इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि जांच प्रभावित न हो, इसलिए अभी कोई जानकारी साझा नहीं की जाएगी।

मृतक

फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी राहुल वैष्णव की तलाश में जुटी है और इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के पीछे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है।

स्थानीय लोगों में इस निर्मम हत्या को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है और वे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!