श्री मारवाड़ी पंचायत चुनाव 2025-28 : सभी 24 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध घोषित, नामांकन वापसी की प्रक्रिया सोमवार को

शिवसागर 3 अगस्त 2025/असम.समाचार
शिवसागर की श्री मारवाड़ी पंचायत जन दातव्य समिति के त्रैवार्षिक कार्यकाल 2025-2028 के लिए हो रहे चुनाव को लेकर आज नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया मिलन मंदिर स्थित पंचायत कार्यालय में संपन्न हुई।
Advertisement
संयुक्त चुनाव अधिकारी द्वय अधिवक्ता विनोद कुमार धानुका एवं अधिवक्ता विष्णु शर्मा के नेतृत्व में हुई जांच प्रक्रिया में सभी 24 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। किसी भी नामांकन पत्र को खारिज नहीं किया गया, जिससे अब यह तय हो गया है कि सभी 24 उम्मीदवार ही चुनावी दौड़ में बने हुए हैं।
अब अगले चरण के तहत नामांकन वापसी की प्रक्रिया सोमवार, 4 अगस्त को शाम 6 से रात 8 बजे तक मिलन मंदिर स्थित पंचायत कार्यालय में होगी। इस दौरान यदि कोई भी उम्मीदवार स्वेच्छा से अपना नाम वापस लेना चाहता है, तो वह निर्धारित समय में ऐसा कर सकता है।
नामांकन वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची भी सोमवार देर रात प्रकाशित की जाएगी।
शिवसागर के मारवाड़ी समाज में इस चुनाव को लेकर उत्साह चरम पर है। सभी की निगाहें अब सोमवार को नामांकन वापसी की स्थिति और अंतिम सूची पर टिकी हैं। चुनावी मैदान में रणनीतियाँ, चर्चा और जोड़तोड़ का दौर तेज़ हो चुका है।