‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना

मुंबई, 19 जुलाई (राष्ट्रीय डेस्क)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्शन सीन फिल्माते समय उन्हें मांसपेशियों में चोट आई, जिसके बाद तत्काल इलाज के लिए वे अमेरिका रवाना हो गए। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने तक आराम करने की सलाह दी है।
बॉलीवुड की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख की चोट गंभीर नहीं है। एक करीबी सूत्र ने कहा, “शाहरुख की चोट मांसपेशियों से जुड़ी है और यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। स्टंट सीन्स के दौरान उन्हें पहले भी इस तरह की चोटें लग चुकी हैं। इस बार भी वे अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका गए हैं।”
सूत्रों के मुताबिक, सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें लंबा आराम करने की सलाह दी है। इसी कारण फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग अब सितंबर या अक्टूबर में ही फिर से शुरू होगी। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद शाहरुख खान दोबारा शूटिंग में शामिल होंगे।