मेघालय

श्रीढांढण दादीजी भादोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सुशील दाधीच

शिलांग, 23 अगस्त 2025/असम.समाचार

भादों अमावस्या के पावन अवसर पर स्थानीय श्री राजस्थानी विश्राम भवन, गाड़ीखाना में श्री ढांढण वाली टीडा गेला दादीजी का 46वां भव्य भादोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर दादीजी के दरबार को सुगंधित फूलों से आकर्षक रूप में सजाया गया और मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर दादी की ज्योत प्रज्वलित की गई। दोपहर 2 बजे से स्थानीय महिला और पुरुष कलाकारों द्वारा भजनों की रसधारा प्रवाहित की गई। इसके उपरांत शाम 3:30 बजे से गुवाहाटी से आमंत्रित भजन गायक विनोद शर्मा एवं उनके सहयोगियों ने भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और महिलाओं ने झूमकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।

शाम 7 बजे से सवामणी प्रसाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। अंत में आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं एवं समाजबंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!