रोहा कराटे क्लब के खिलाड़ियों ने जीते 11 स्वर्ण सहित 13 पदक, क्षेत्र का नाम रोशन

सोयल खेतान, रोहा
रोहा, 21 जुलाई (असम.समाचार)
रोहा वौद्धिधर्मा कराटे क्लब के खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि से पूरे रोहा क्षेत्र में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है।
मुख्य प्रशिक्षक 3 डान ब्लैक बेल्ट नित्य कुमार पातर के नेतृत्व में क्लब के सात खिलाड़ियों ने 19 जुलाई को गोलाघाट जिले के देरगांव स्थित एतिज्यमंडित वापुजी मंदिर प्रांगण में आयोजित देवग्राम कप कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता द स्वखान स्पोर्ट्स कराटे डो फेडरेशन (SSKF) असम के तत्वावधान में, देरगांव स्टार स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट अकादमी और क्रीड़ा भारती, गोलाघाट जिला के सहयोग से आयोजित की गई थी।
खिलाड़ियों की उपलब्धियां:
एलवियान बरदलै – काटा और कोमिटे में स्वर्ण पदक, साथ ही “बेस्ट ऑफ द बेस्ट” का खिताब।
वेदव्रत दास – काटा और कोमिटे में स्वर्ण पदक, साथ ही “बेस्ट ऑफ द बेस्ट” का खिताब।
सुजाता हाजरिका – काटा और कोमिटे में स्वर्ण पदक।
प्रद्युत ईंग्ती – काटा और कोमिटे में स्वर्ण पदक।
विश्वज्योति दास – काटा में रजत पदक, कोमिटे में स्वर्ण पदक।
दिपशिखा पाटर – कोमिटे में स्वर्ण पदक, काटा में कांस्य पदक।
श्याम पातर – काटा में स्वर्ण पदक।
नित्य कुमार पातर ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि रोहा क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।