रोहा शाखा मारवाड़ी सम्मेलन ने बच्चों में बांटे जूस, चॉकलेट और तिरंगे, शाखा अध्यक्ष मातूराम शर्मा ने दी बधाइयां

सोयल खेतान
नगांव 14 अगस्त 2025/असम.समाचार
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वृहत्तर रोहा में देशभक्ति का उत्साह चरम पर है। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की रोहा शाखा ने आज तिलोकचंद महेश्वरी विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच तिरंगा, चॉकलेट, जूस, बिस्कुट और चिप्स वितरित किए।
इस अवसर पर रोहा शाखा सम्मेलन के अध्यक्ष मातुराम शर्मा, सचिव संदीप खाटुबाला, उपाध्यक्ष परषोतम शर्मा, कोषाध्यक्ष विष्णु खेतान, सदस्य निरजा खाटुवाला और मधु खेतान उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रुपरेखा डेका, पत्रकार सोयल खेतान सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षयत्री और सभी बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कल पूरे देश के साथ-साथ रोहा में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।